रांची न्यूज डेस्क: बिलासपुर मंडल में आगामी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रांची होकर चलने वाली छह प्रमुख ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा। 21 अगस्त को हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस, 24 अगस्त को रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, 22 अगस्त को वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस, 25 अगस्त को जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस, 27 अगस्त को गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और 29 अगस्त को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया एक्सप्रेस रद्द की गई हैं। यात्रियों को इसके अनुसार अपनी यात्रा योजना में बदलाव करना होगा।
इस बीच, जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा को पत्र भेजकर रांची-बनारस एक्सप्रेस के सप्ताह में पांच दिन चलने के कारण शेष दो दिन खड़ी रहने वाली रेक का उपयोग कर रांची-गोमती नगर लखनऊ के लिए द्वि-साप्ताहिक ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा।
अरुण जोशी ने इस नई ट्रेन को रांची-लोहरदगा-टोरी-डालटनगंज-सासाराम-वाराणसी-अयोध्या-गोमती नगर मार्ग से चलाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सोननगर से रिचुघुटा के मध्य तीसरी लाइन पर परिचालन शुरू होने से ट्रैफिक लोड कम हुआ है और ट्रेनों के समय पालन में सुधार हुआ है। इसके चलते इस नई ट्रेन का परिचालन व्यावहारिक और सुविधाजनक होगा।
रेलवे प्रशासन ने पूजा एवं त्योहारों के मद्देनजर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। भुवनेश्वर-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी, जबकि धनबाद-भुवनेश्वर पूजा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक उपलब्ध होगी। इसके अलावा संतरागाछी से अजमेर साप्ताहिक पूजा-दीपावली-छठ स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी, जबकि अजमेर-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन वाया रांची 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर शनिवार को चलाई जाएगी।