रांची न्यूज डेस्क: राजधानी रांची में रविवार, 25 मई को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए शहरभर में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास की सुरक्षा को कड़ा करते हुए धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो सुबह 7:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक प्रभावी रहेगी।
यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण और पारदर्शी संचालन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने परीक्षा केंद्रों के आसपास दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की है।
प्रशासन द्वारा लागू की गई निषेधाज्ञा के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कई गतिविधियों पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर के उपयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी और किसी व्यक्ति को हथियार लेकर इस क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा, एक जगह चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी मनाही रहेगी ताकि परीक्षा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शांतिपूर्ण माहौल मिल सके, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।