रांची न्यूज डेस्क: अनगड़ा के जरगा गांव के एक युवक की जान सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने गले में गहरी कटने की चोट के बाद बचा ली। शनिवार को 24 साल के एम तिर्की को खून से लथपथ हालत में इमरजेंसी में लाया गया, क्योंकि उसका गला बहुत गहराई तक कट गया था। उसकी हालत बेहद गंभीर थी और तुरंत इलाज की जरूरत थी। डॉक्टरों ने तुरंत उसे संभाला और इलाज शुरू किया।
उसकी स्थिति देखकर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अजीत कुमार ने हेड एंड नेक सर्जन डॉ. अजय विद्यार्थी और प्लास्टिक सर्जन डॉ. तन्मय प्रसाद से संपर्क किया। एनेस्थीसिया विभाग के इंचार्ज डॉ. नीरज और पूरी टीम ने सिर्फ 15 मिनट में ऑपरेशन की तैयारी पूरी कर ली। इतने कम समय में टीम का तैयार होना बड़ी बात मानी जा रही है।
करीब दो घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने ट्रेकियोस्टॉमी तकनीक का इस्तेमाल कर मरीज के लिए सांस लेने का नया रास्ता तैयार किया। ऑपरेशन सफल रहा और अब मरीज को खास निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे मरीज की स्थिति के लिए बहुत अहम होंगे और इसी दौरान उसकी स्थिति स्थिर होने की उम्मीद है।
यह भी बताया गया कि पूरा ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क किया गया। सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ. विमलेश सिंह ने डॉक्टरों की पूरी टीम की तत्परता और समर्पण पर खुशी जताई। अस्पताल की टीम के इस तेजी और बेहतर समन्वय से एक युवक की जान बच गई।