रांची न्यूज डेस्क: रांची के डोरंडा इलाके में कुछ दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। घटना सत्यभामा अपार्टमेंट, कुसाई कॉलोनी में हुई थी। मौके से एक खोखा बरामद किया गया है, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि यह फायरिंग किसी गैंग वार का हिस्सा थी। हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।
सूत्रों के मुताबिक, पलामू जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा ने हाल ही में “कोयलांचल शांति सेना” नामक संगठन बनाया है। इसी संगठन ने सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली। फायरिंग अमन साहू गैंग से जुड़े अपराधी आकाश राय उर्फ मोनू के घर के पास हुई थी।
पुलिस अब यह भी पता लगाने में लगी है कि जेल में बंद सुजीत सिन्हा सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे कर रहा है और इसके पीछे कौन लोग मदद कर रहे हैं। उसके रिमांड पर लाकर पूछताछ की संभावना भी जताई जा रही है।
वीडियो में कोयलांचल शांति सेना ने लिखा है कि यह फायरिंग चतरा कोल साइडिंग में हुई घटना का बदला है। इसके बाद राहुल सिंह गिरोह ने भी धमकी दी है, जिससे माना जा रहा है कि वर्चस्व संघर्ष में आगे और हिंसक घटनाएँ हो सकती हैं।