रांची न्यूज डेस्क: जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे और उनके परिजनों व करीबियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच तेज हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में चौबे के ससुर सत्येंद्रनाथ त्रिवेदी से भी पूछताछ की थी। जांच में सत्येंद्रनाथ के खाते में आए लगभग 3 करोड़ रुपये के लेन-देन के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सके।
ईडी ने इस जांच में चौबे की पत्नी स्वपना संचिता और उनके साले शिपिज त्रिवेदी के खातों में भी संदिग्ध लेन-देन पाए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि परिवार के कई सदस्यों की संपत्ति और लेन-देन पर संदेह है।
इससे पहले, सोमवार को एसीबी ने विनय कुमार चौबे और उनके करीबियों सहित सात लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था। अब ईडी और एसीबी दोनों ही एजेंसियां मिलकर मामले की तहकीकात कर रही हैं।
जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस तरह से संपत्ति और खातों में हुए लेन-देन की कानूनी प्रक्रिया के तहत पुष्टि हो सकती है और किन हिस्सों में अनियमितता पाई गई।