रांची न्यूज डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर जब से टेस्ट टीम के मार्गदर्शन में आए हैं, भारत का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की हार के बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी भारत को घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज में हराया। इस प्रदर्शन ने गंभीर को आलोचकों और फैंस दोनों के निशाने पर ला दिया।
रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेलना है। इसी दौरान टीम प्रैक्टिस कर रही थी कि एक फैन स्टैंड से चिल्लाया और गंभीर पर सीधे तंज कसा। फैन ने कहा कि गंभीर को कोचिंग छोड़ देनी चाहिए और 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के बारे में सोचना ही बंद कर देना चाहिए।
फैन ने अपने गुस्से में कहा, "3-0 न्यूजीलैंड के खिलाफ, 2-0 साउथ अफ्रीका के सामने, कोचिंग छोड़ दो। घर में नहीं जीत सकते, 2027 का वर्ल्ड कप भूल जाओ।" यह बात गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ ने सुनी, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद गंभीर की आलोचना लगातार हो रही है। कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि उन्हें केवल वनडे और टी20 टीम की कोचिंग करनी चाहिए और टेस्ट टीम से हटाया जाना चाहिए। इस सीरीज हार ने गंभीर की कोचिंग क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।