रांची न्यूज डेस्क: श्रावणी मेला में यात्रियों की भीड़ और श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने विशेष पहल की है। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल से भागलपुर के लिए दो जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। ये ट्रेनें सावन माह में भक्तों को देवघर और सुल्तानगंज जैसी धार्मिक स्थलों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 08610 रांची-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई से 11 अगस्त तक हर शनिवार, सोमवार और बुधवार को रांची से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी की ट्रेन संख्या 08609 भागलपुर-रांची स्पेशल 13 जुलाई से 12 अगस्त तक हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 1:45 बजे भागलपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 3:50 बजे रांची पहुंचेगी।
इसके अलावा दूसरी जोड़ी ट्रेन के रूप में ट्रेन संख्या 08646 रांची-भागलपुर स्पेशल 10 जुलाई से 11 अगस्त तक हर रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या 08645 भागलपुर-रांची स्पेशल 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।
इन विशेष ट्रेनों के संचालन से सावन में देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में काफी सुविधा मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि समय से रिजर्वेशन कराकर यात्रा की योजना बनाएं, जिससे श्रावणी मेले के दौरान किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।