मुंबई, 23 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को सिक्किम से गिरफ्तार कर लिया। उनकी गिरफ्तारी प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है। वीरेंद्र पर आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन अवैध सट्टेबाजी के जरिए भारी कमाई की। ED ने एक दिन पहले ही वीरेंद्र के ठिकानों पर छापा मारा था। छानबीन के दौरान एजेंसी को 12 करोड़ रुपए नकद, 6 करोड़ की सोने की ज्वेलरी और करीब एक करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद हुई। इसके अलावा जांच टीम ने उनकी चार लग्जरी गाड़ियां भी जब्त कर लीं। वीरेंद्र कर्नाटक की चित्रदुर्ग विधानसभा सीट से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गोवा के कसीनो कारोबार में हिस्सेदारी है और वे करीब पांच कसीनो के मालिक हैं, जिनमें चर्चित पप्पीज कसीनो भी शामिल है।
पिछले आठ दिनों में यह दूसरा मौका है जब कर्नाटक कांग्रेस के किसी विधायक पर ED की कार्रवाई हुई है। इससे पहले 14 अगस्त को उत्तर कन्नड़ जिले की कारवार विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर से 1.41 करोड़ रुपए नकद मिले थे। एजेंसी ने उनके और परिवार के बैंक लॉकरों से 6.75 किलो सोना भी जब्त किया था। इसके अलावा 14.13 करोड़ रुपए जमा वाले बैंक अकाउंट फ्रीज किए गए थे और कई अहम दस्तावेज व ई-मेल रिकॉर्ड जब्त हुए थे। सैल के खिलाफ मामला 2010 में अवैध लौह अयस्क निर्यात से जुड़ा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अन्य कंपनियों और बेलकेरी पोर्ट के अधिकारियों के साथ मिलकर करीब 1.25 लाख मीट्रिक टन आयरन गैरकानूनी तरीके से निर्यात किया था। इसकी कुल कीमत करीब 86.78 करोड़ रुपए आंकी गई है।