मुंबई, 23 अगस्त, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। अहमदाबाद के कागडापीठ इलाके में शुक्रवार शाम गैंगवार की वारदात सामने आई। करीब 10 बदमाशों ने एक युवक का अपहरण किया और सड़क पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए जाने के बाद युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई अक्षय ने सात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन आरोपियों विजय, शैलेश और पूनम पटणी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी बदमाशों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला दो गैंगों के बीच चल रही रंजिश का नतीजा था। पहले सतीश पटणी की गैंग ने विपुल नाम के युवक पर हमला किया था, जिसके बाद विपुल की गैंग ने सतीश के भाई दीपक को घायल कर दिया। इसी बदले की कार्रवाई में सतीश की गैंग ने नितिन को निशाना बनाया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि नितिन का अपहरण उसके ऑफिस से किया गया और फिर उसे उसी जगह लाकर मारा गया, जहां कुछ दिन पहले दीपक पर हमला हुआ था।
नितिन के भाई अक्षय ने बताया कि उसकी बहन ने फोन पर अपहरण की जानकारी दी। जब वह थाने पहुंचा तो पता चला कि नितिन को मेघाणीनगर पाटनीनगर ले जाया गया है, जहां उसकी बेरहमी से पिटाई हुई। अस्पताल में सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि नितिन की दो बड़ी नसें कट चुकी थीं और ज्यादा ब्लीडिंग की वजह से उसके पेट में ढाई लीटर खून जमा हो गया था। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में 19 अगस्त को भी अहमदाबाद में एक छात्र की हत्या से सनसनी फैल गई थी। उस मामले में 10वीं के एक छात्र ने मामूली विवाद के चलते अपने क्लासमेट नयन सिंधी पर बॉक्स कटर से हमला कर दिया था। हमले में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।