रांची न्यूज डेस्क: गुप्त सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई में रांची पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। बेड़ों थाना क्षेत्र में एनएच 43 पर बैरिकेडिंग कर जब एक 14 चक्का ट्रक को रोका गया, तो जांच के दौरान उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। ट्रक के अंदर रूई और प्लास्टिक की बोरियों के नीचे शराब की बोतलों को बेहद चतुराई से छिपाया गया था। पुलिस ने तुरंत ट्रक चालक अर्जुन सिंह उर्फ अर्जुन चौधरी और खलासी जगदीश कुमार को हिरासत में ले लिया।
डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रक में करीब 70 लाख रुपये की शराब छुपाकर रखी गई थी। जब पुलिस ने तलाशी ली, तो चालक के पास न कोई वैध कागजात थे और न ही किसी तरह की अनुमति। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पानीपत ब्रिज के पास से ट्रक को रिसीव किया गया था और मोबाइल पर लोकेशन और चेकिंग अपडेट मिल रहे थे। इसका मतलब यह है कि इस अवैध कारोबार में कुछ जानकार लोग नेटवर्क के जरिए ट्रक की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे थे।
ट्रक से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, एक आईफोन 11 और एक राउटर भी जब्त किया है। साथ ही ट्रक से कुल 20 बोरों में छिपाकर रखी गई शराब में 13,296 छोटी बोतलें, 7,320 मीडियम बोतलें और 2,652 बड़ी बोतलें जब्त की गई हैं। पुलिस इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
इस बड़ी कार्रवाई में डीएसपी अशोक राम, इंस्पेक्टर उत्तम कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान और एएसआई नंदू पैरा समेत कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।