रांची न्यूज डेस्क: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरसेंड में मंगलवार को शिक्षकों की टीचर नीड एसेसमेंट (TNA) परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह मूल्यांकन परीक्षा 24 अप्रैल से प्रारंभ हुई थी और पांच दिनों तक चली। इस दौरान प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू स्तर के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं अलग-अलग बैचों में परीक्षा में शामिल हुए।
परीक्षा को तकनीकी रूप से टैब मोबाइल के माध्यम से लिया गया, जिससे प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल रही। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रतिभागियों को गाइडलाइन और परीक्षा संबंधी सभी नियमों की जानकारी दी गई। यह तकनीकी प्रशिक्षण कंप्यूटर ऑपरेटर नसीम खान और इमरान अंसारी ने प्रदान किया, जिससे शिक्षकों को परीक्षा प्रक्रिया को समझने में सहायता मिली।
आकलन परीक्षा के संचालन में प्रखंड स्तर पर कई अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें बीपीओ समेत बीआरपी कृष्णा प्रसाद, राजेंद्र रजक, सुमन सुरभि, समीउल्लाह अंसारी, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, जैनूल अहमद और कुमार सिकंदर शामिल रहे। इन सभी की निगरानी और सहयोग से परीक्षा शांतिपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सकी।